विराट कोहली पिता को याद करते वक्त भावुक हुए, बताया किस सलाह ने बनाया सफल खिलाड़ी
विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. विराट कोहली ने चहल को ट्रोल करने की कोशिश भी की.
लॉकडाउन की वजह से क्रिकेटर्स पिछले दो महीनों से मैदान पर नहीं उतरे हैं. हालांकि इस दौरान खिलाड़ी इंस्टाग्राम के जरिए जिंदगी से जुड़ी हुई अपनी तमाम बातों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भावुक होते हुए बताया कि पिता की किस सलाह ने उन्हें कामयाबी हासिल करने में मदद की.
विराट कोहली ने भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनली छेत्री से इंस्टाग्राम पर बात की. इसी बातचीत के दौरान विराट कोहली ने पिता द्वारा दी गई सलाह को याद किया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने टिवटर हैंडल पर कोहली का बयान भी ट्वीट किया है.
कोहली ने कहा, "मेरे पिता ने मुझसे साफ कह दिया था कि तुम्हें खेलने के साथ पढ़ना भी होगा. अगर तुम 200 प्रतिशत आत्मविश्वास के साथ कहते हो कि तुम खेल में अपना करियर बना सकते हो तो तुम पूरी तरह से खेल पर ही फोकस कर सकते हो."
आईसीसी ने कोहली के बयान को फोटो शेयर करते हुए लिखा है, भारतीय कप्तान कोहली ने अपने पिता द्वारा दी गई सलाह का जिक्र किया है जिसने उनका करियर बनाने में मदद की.
चहल पर ली चुटकी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को भी निशाने पर लिया. विराट कोहली ने कहा कि चहल का दिमाग हिल गया है इसलिए आजकल वो हर बात पर कमेंट जरूर करते हैं. बता दें कि इससे पहले चहल कोहली के कई पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे.
विराट कोहली ने किया चहल को ट्रोल, कहा- तुम्हारा दिमाग हिल गया है