Virat Kohli Replicate Haris Rauf Shot: विराट कोहली ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हारिस रऊफ पर ऐसा खूबसूरत शॉट लगाया था, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' का खिताब दिया था. अब कोहली ने एक बार फिर उसी शॉट को दोहराया. लेकिन इस बार कोहली ने हासिर रऊफ नहीं, बल्कि अपने दोस्त नवीन उल हक पर हूबहू वैसा ही शॉट खेला. 


भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली ने करीब 14 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी. इसी मैच में कोहली ने उस शॉट को दोहराया जो उन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ के ऊपर लगाया था. इस बार कोहली ने शॉट अफगानी पेसर नवीन उल हक पर लगाया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि नवीन उल हक कोहली को सीधी गेंद फेंकते हैं जो कुछ ऊंचाई पर होती है. हल्का सा कदम निकलाकर कोहली गेंद पर टूट पड़ते हैं और शानदार सीधा शॉट खेल देते हैं. शानदार शॉट खेलने के बाद भी कोहली खुश नहीं दिखाई देते हैं. क्योंकि ये छक्के की जगह चौका होता है. गेंद बाउंड्री लाइन से ठीक पहले ही ज़मीन से टकरा जाती है. शॉट खेलते वक़्त ही कोहली को इस बात का एहसास हो जाता है कि वो गेंद को बहुत अच्छे से टाइम नहीं कर सके. 




कोहली ने ये शॉट मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया, जब अफगानिस्तान के लिए नवीन उल गेंदबाज़ी कर रहे थे. मुकाबले में कोहली ने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. इस मैच से पहले कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रूप में खेला था. 


 


ये भी पढ़ें...


Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा से मिली 'बिंदास' एडवाइस, बोले- ऐसे सीनियर...