युवराज सिंह के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने दिया जवाब, कही यह दिल जीत लेने वाली बात
विराट कोहली ने युवराज सिंह के गिफ्ट और लेटर का जवाब दिया है. युवी ने हाल ही में कोहली को गोल्डन बूट गिफ्ट किए हैं.
![युवराज सिंह के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने दिया जवाब, कही यह दिल जीत लेने वाली बात virat kohli reply to yuvraj singh letter Your comeback from cancer will always be an inspiration युवराज सिंह के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने दिया जवाब, कही यह दिल जीत लेने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/14b95240cd71728c7f7afd818a65e76e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने विराट कोहली को गोल्डन बूट गिफ्ट किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट के लिए एक बेहद इमोशनल लेटर भी लिखा था. अब पूर्व कप्तान कोहली ने युवराज के इस लेटर का जवाब दिया है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. इसके साथ-साथ उन्होंने युवराज की कैंसर से वापसी को लेकर भी सराहना की है.
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह को लेकर लिखा, ''इस जेस्चर के लिए थैंक्यू यूवी पा. यह किसी ऐसे व्यक्ति से आना जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, यह बहुत मायने रखता है. आपका जीवन और कैंसर से आपकी वापसी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा थी, है और हमेशा रहेगी.''
उन्होंने लिखा, ''मैं आपको जानता हूं कि आप हमेशा बहुत उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की बहुत केयर करते हैं. अब हम दोनों पैरेंट्स हैं और जानते हैं कि यह कैसा आशीर्वाद है. मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं.''
View this post on Instagram
बता दें कि युवराज ने विराट को उनके बेहतरीन करियर के लिए गोल्डन बूट गिफ्ट किए थे. इन दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है. कोहली ने हाल ही में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ी है. वे अब अपनी बैटिंग पर ध्यान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया लखनऊ टी20 में इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 गेंदबाज में कोई भारतीय नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)