IND vs WI 3rd T20: भारत-वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले (3rd T20) में विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आएंगे. वह आज सुबह ही टीम के बायो बबल से हट चुके हैं. उन्होंने शनिवार सुबह ही कोलकाता से रवानगी ले ली है. संभवत: वह श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से भी नदारद रहेंगे. हो सकता है कि कोहली अब सीधे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करें. BCCI सूत्र ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि की है. 


100वें टेस्ट की तैयारी करेंगे विराट
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में विराट अब अपने अगले मिशन पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 4 मार्च से शुरू होने जा रहा टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां मैच है. विराट इस मैच की तैयारी में लगना चाहते हैं. शायद इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के आखिरी में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर रहें.


तीसरे टी-20 में टीम इंडिया कर सकती है कई प्रयोग
विंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया अब तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में कई प्रयोग कर सकती है. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, जिन्हें अब तक मौका नहीं मिला. विराट के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी विंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में आराम दिया जा सकता है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में खेली थी दमदार पारी
विराट ने विंडीज टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया को मुसीबत से उबारा था. इशान किशन और रोहित शर्मा के जल्द ही पवेलियन लौट जाने के बाद कोहली ने 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें..


Sachin Tendulkar: लियोनल मेसी को अपने जैसा खिलाड़ी मानते हैं सचिन, रेपिड फायर सवालों के कुछ ऐसे दिए जवाब


MS Dhoni का डाई हार्ड फैन है यह अंडर-19 खिलाड़ी, विंडीज खिलाड़ियों की तरह IPL में जड़ना चाहता है छक्के