विराट को मानसिक थकान से उबरने के लिए रेस्ट दिया गया था: रवि शास्त्री
एशिया कप में विराट कोहली को आराम दिए जाने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलकर बात रखी है.
एशिया कप में विराट कोहली को आराम दिए जाने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलकर बात रखी है. रवि शास्त्री ने बताया कि मानसिक रूप से थकान की वजह से विराट कोहली को यूएई में खेली गई इस बड़ी सीरीज़ में आराम दिया गया.
शास्त्री ने कहा, 'विराट को आराम की ज़रूरत थी, शारीरिक तौर पर वो एक बैल की तरह है जिसे आप मैदान से बाहर नहीं रख सकते. आप सभी जानते हैं कि जब विराट खेलता है तो टीम में क्या फर्क होता है. इसलिए उन्हें सिर्फ मानसिक रूप से आराम देने के लिए ये फैसला लिया गया. जिससे कि वो फिर से तरोताज़ा होकर मैदान पर वापसी कर सके.'
इसके साथ ही शास्त्री ने ये भी कहा कि विराट की तरह ही ज़रूरत पड़ने पर अन्य खिलाड़ियों को भी आराम दिया जाएगा.
शास्त्री ने साथ ही कहा कि 'और बाकी खिलाड़ियों को ऊर्जावान रखने के लिए हम आराम दे भी रहे हैं. जैसे कि बुमराह और भुवनेश्वर.'
विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप में नहीं खेले थे. लेकिन अब चार तारीख से शुरु हो रही भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ में वो टीम की कमाल संभालते नज़र आएंगे.
वहीं बुमराह और भुवी एशिया कप का भी हिस्सा थे तो उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में आराम दिया गया है.