BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के आखिरी 2 वनडे मैचों और T-20 सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है. विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को 5 वनडे और 3 T-20 मुकाबले खेलने हैं.


BCCI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'विराट कोहली के वर्क प्रेशर को देखते हुए उन्हें यह आराम देने का फैसला किया गया है.' टीम मैनेजमेंट चाहता है कि भारत की धरती पर 24 फरवरी से शुरू हो रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट पूरी तरह से फिट रहे.


हालांकि BCCI ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड में किसी भी खिलाड़ी को नहीं भेजने का फैसला किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली के नहीं होने पर टीम की अगुवाई उपकप्तान रोहित शर्मा करेंगे. न्यूजीलैंड में भारत 31 जनवरी और 3 फरवरी को चौथा और पांचवा मैच खेलेगा. वहीं 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 को, दूसरा 8 फरवरी और तीसरा 10 फरवरी को खेला जाएगा.


न्यूजीलैंड दौरे के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी और वह भारत की धरती पर 2 T-20 मुकाबले और 5 वनडे खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा.