न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 116 प्वाइंट के साथ नंबर 1 पायदान पर है. टीम इंडिाय केबाद यहां न्यूजीलैंड 110 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 108 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. 2 मैचों की 4 इनिंग्स में वो मात्र 38 रन ही बना पाए थे. ऐसे में वो दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम ब्लंडेल, भारत के ओपनर पृथ्वी शॉ और डेब्यू करने वाले काइल जेमिसन ऐसे खिलाड़ियों में है जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है.
ब्लंडल ने भारत के खिलाफ बेहतरीन खेला और कुल 117 रन 4 इनिंग्स में बनाए जहां उनका एक अर्धशतक भी शामिल था. उनकी रैंकिंग में अब 27 पायदान का उछाल देखा गया है. वहीं शॉ की रैंकिंग में भी 17 पायदान का फायदा मिला है.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 25 प्वाइंट के फायदे पर हैं और फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग की अगर बात करें तो पैट कमिंस 843 प्वाइंट के साथ नंबर एक पायदान पर हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर नील वैगनर और तीसरे पर जेसन होल्डर हैं. इस लिस्ट में बुमराह 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.
ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 2 पर, बुमराह पहुंचे 7वें नंबर पर
ABP News Bureau
Updated at:
03 Mar 2020 05:09 PM (IST)
टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. 2 मैचों की 4 इनिंग्स में वो मात्र 38 रन ही बना पाए थे. ऐसे में वो दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -