Kohli Birthday: विराट ने अपनी फेवरिट मिठाई से लेकर हाइट और वजन तक के सवालों के दिए जवाब, पढ़ें रोचक इंटरव्यू
Virat Kohli Short interview: विराट कोहली ने बताया उन्हें कौन सी मिठाई है सबसे अधिक पसंद. जानें कितना रहता है उनका औसत वजन.
Virat Kohli Short interview: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली के निजी जीवन से जुड़ी चीजें जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक छोटे से इंटरव्यू में कोहली ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. कोहली ने अपनी पसंदीदा मिठाई से लेकर ऑस्ट्रेलिया के अपने फेवरिट ग्राउंड तक के बारे में खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं कोहली ने क्या-क्या बताया.
खुद को क्रिकेट का GOAT नहीं मानते कोहली
मैं खुद को क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी नहीं मानता हूं. मेरे लिए केवल दो ही लोग इस उपाधि के लिए क्वालीफाई करते हैं और वो सचिन तेंदुलकर तथा सर विवियन रिचर्ड्स हैं.
एडिलेड ओवल है कोहली का पसंदीदा ऑस्ट्रेलियन ग्राउंड
मुझे एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है. पहले दिन से ये ग्राउंड मुझे पसंद है. मेरी पहली टेस्ट सेंचुरी भी यहीं आई थी और इसके बाद से ही मुझे यहां थोड़ी आसानी होने लगी. मैं जब भी यहां खेलता हूं तो मुझे काफी आराम लगता है और मुझे यह ग्राउंड काफी पसंद है.
कोहली को पसंद है दक्षिण अफ्रीका की ये मिठाई
एक मिठाई ऐसी है जो मुझे काफी पसंद है वो है दक्षिण अफ्रीका की मालवा पुडिंग. मैंने इसे दक्षिण अफ्रीका में खाया था और पहली बार मुझे जहीर खान ने इसे ट्राई कराया था. मैं इसे बहुत पसंद करता हूं.
देसी मिठाई में कोहली की पसंदीदा है गाजर का हलवा
देसी मिठाई में मुझे गाजर का हलवा बहुत पसंद है जिसमें खोया पड़ा होता है. हम घर पर काफी अच्छा रागी हलवा बनाते हैं. भुने हुए अखरोट डालकर. कभी बनाना काफी अच्छा होता है.
क्या है कोहली की हाइट और उनका वजन
मेरी हाइट शायद पांच फीट 11 इंच है. मैं श्योर नहीं हूं. मेरी हाइट 74.5 से 75 किलोग्राम के बीच रहती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)