Virat Kohli: बचपन में विराट कोहली ने अपनी बहन के हाथों खूब खाई मार, जानें कब-कब पिटे भारतीय बल्लेबाज़
Virat Kohli Story: विराट कोहली ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे उनकी बड़ी बहन ने उन्हें बचपन में मारा था. आइए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी.
Virat Kohli Story Childhood Story: विराट कोहली (Virat Kohli) को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मैदान पर देखा गया था. अब किंग कोहली श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ दिखाई देंगे. कोहली टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं, जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज़ में नज़र आएंगे. इसी बीच हम आपको किंग कोहली के बचपन का बेहद ही रोचक किस्सा बताएंगे. दरअसल विराट कोहली बचपन में अपनी बड़ी बहन के हाथों बहुत मार खाए हैं, जिसका खुद कोहली ने ही खुलासा किया था.
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री के साथ बात करते हुए कोहली ने बहन से मार खाने वाला किस्सा सुनाया था. भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया कि उन्हें 'तू' करके बात करने की आदत थी, जिसके चलते उनकी मार पड़ी थी.
सुनील छेत्री से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा. मैं 'तू' करके बात करता था. एक दिन पता नहीं दीदी को क्या गुस्सा चढ़ गया, भाई साहब ऐसा मारा मुझे, मेरे मुंह से 'त' निकलना ही बंद हो गया. 'आ' ही निकला. आप क्या कर रहे हो?"
कौन हैं विराट कोहली की बहन
बता दें किं किंग कोहली की बड़ी बहन का नाम भावना कोहली ढींगरा है. भावना ढींगरा की शादी बिजनेसमैन संजय ढींगरा से हुई है और उनके दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम महक और बेटे का नाम आयुष है. भावना कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.2 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.
कोहली के अलावा रोहित और जडेजा ने भी लिया था संन्यास
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. कोहली के बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. अब तीनों ही खिलाड़ी सिर्फ वनडे और टेस्ट में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें...