How Virat Kohli Pushed Suresh Raina Name: विराट कोहली ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं. कोहली ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर दुनियाभर में अपना नाम बनाया. क्रिकेट जगत के कई बड़े दिग्गज कोहली को मौजूदा वक्त का बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर सुरेश रैना ना होते तो शायद विराट कोहली इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा. रैना का विराट कोहली पर बहुत बड़ा एहसान है. 


खुद विराट कोहली ने इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि सुरेश रैना ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए अहम किरदार अदा किया था. कोहली ने बताया कि कैसे रैना ने उन्हें टीम में लाने के लिए कोच से बात की थी. यह बात है 2008 में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप की, जहां पहली बार दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मिले थे. 


कोहली ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में मैं मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहा था और शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप हो गया था. टूर्नामेंट के बीच में सुरेश रैना की एंट्री हुई थी और वह टीम में कप्तान बनकर आए थे. उस वक्त प्रवीम आमरे कोच थे. रैना ने कोहली को नेट में खेलते हुए देखा और फिर कोच से पूछा कि सर ये क्यों नहीं खेल रहा है? कोच ने कहा कि जगह नहीं बन रही. फिर रैना ने कहा कि इसको कुछ भी करके टीम में लीजिए. 


फिर टीम में कोहली को बतौर ओपनर खिलाया गया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अगले मैच में शतक लगा दिया. फिर कोहली ने बताया कि इसके बाद उनका सीनियर टीम इंडिया में चयन हुआ. इस तरह रैना ने कोहली का नाम आगे बढ़ाया और आज कोहली को पूरी दुनिया जानती है.


विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 119 टेस्ट और 295 वनडे खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. अब वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हराया, एशिया कप के सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दर्ज की जीत