Virat Kohli, Anushka Sharma, Asia Cup 2022: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2023 में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. हालांकि वह करीब तीन साल तक फॉर्म से जू्झ रहे थे. इसके बाद एशिया कप 2022 में उनकी फॉर्म में वापसी हुई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. तब से विराट का बल्ला थमा नहीं है, टी20 विश्वकप में भी उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं और वह अपनी पुरानी लय में ही वापस लौट आए.
तीन साल रहा था शतकों का सूखा
एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने 2019 से कोई शतक नहीं लगाया था. किंग कोहली ने हाल में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उन्होंने लंबे समय बाद शतक लगाया तो वह क्या सोच रहे थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने प्यूमा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं जब 94 रन के स्कोर पर था तो लगा कि मैं अपना शतक पूरा कर सकता हूं. इसके बाद मैंने सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. सेंचुरी जड़ने के बाद मैं हंस रहा था, खुद से कह रहा था कि इसके लिए मैंने दो साल का इंतजार किया."
अनुष्का से बातचीत के दौरान हुए भावुक
उन्होंने कहा, "सेंचुरी लगाने के बाद मैंने खुद को दो सेकंड के लिए खुला छोड़ दिया. मैं सोच रहा था कि यह पल निकल चुका है. यह शतक मेरे जीवन के साथ हमेशा नहीं चलने वाला और मैं आगे बढ़ गया." शतक के बाद अनुष्का शर्मा से विराट की क्या बातचीत हुई थी उन्होंने इस बात का भी खुलास किया. विराट ने कहा, "मैंने सेंचुरी लगाने के बाद अनुष्का से बात की थी. जब मैं बात कर रहा था तो मेरे आंखों में आंसू थे. हालांकि मैं जब शतक जड़ा था तब मैं नहीं रोया था लेकिन पत्नी के साथ बात करने के दौरान मैं जरूर भावुक हो गया था."
ये भी पढ़ें: