एक्सप्लोरर
विराट कोहली ने किया खुलासा कैसे उनकी शेयर की गई एक तस्वीर से लोगों ने एलान कर दिया था धोनी का संन्यास
ट्विटर पर विराट ने एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में धोनी की भी तस्वीर थी. इसके बाद लोगों ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बवाल करना शुरू कर दिया जो काफी गलत है.
![विराट कोहली ने किया खुलासा कैसे उनकी शेयर की गई एक तस्वीर से लोगों ने एलान कर दिया था धोनी का संन्यास virat kohli reveals reason behind sharing ms dhonis photo that fueled retirement rumours विराट कोहली ने किया खुलासा कैसे उनकी शेयर की गई एक तस्वीर से लोगों ने एलान कर दिया था धोनी का संन्यास](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/EEQWihkU8AAEeK8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कप्तान विराट कोहली ने एक पोस्ट को लेकर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने हाल ही में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक मैच की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के शेयर करते ही लोग धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अनुमान लगाने लगे और कहने लगे कि शायद विराट की ये तस्वीर धोनी को धन्यवाद कहने के लिए पोस्ट की गई है. ट्विटर के इस पोस्ट में विराट ने धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि, '' ये मैच मैं कभी नहीं भूल सकता. स्पेशल नाइट. इस आदमी ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह भगाया था.''
हालांकि इस पोस्ट के तुरंत बाद लोग इस तस्वीर को शेयर करने लगे और कहने लगे कि धोनी अब क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अब प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उस दिन उन्होंने इस तस्वीर को एक सहज तरीके से ही शेयर किया था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ये पोस्ट इतनी वायरल हो जाएगी और धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बातें कहीं जाने लगेंगी.
विराट ने कहा, '' मेरे जहन में कुछ नहीं था यार, मैं अपने घर में बैठा था और मैंने बस अचानक बिना सोचे समझे ही उस फोटो को पोस्ट कर दिया.'' उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये एक सीख है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से मैं सोचता हूं उस तरह से पूरी दुनिया भी सोचती होगी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने उस मैच के बारे में कभी नहीं सोचा. इसलिए मैंने उसके बारे में लिखा लिखा लोग अब इसे कुछ और समझकर वायरल कर रहे हैं जो सही नहीं है.A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test 😄 @msdhoni 🇮🇳 pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)