कप्तान विराट कोहली ने एक पोस्ट को लेकर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने हाल ही में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक मैच की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के शेयर करते ही लोग धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अनुमान लगाने लगे और कहने लगे कि शायद विराट की ये तस्वीर धोनी को धन्यवाद कहने के लिए पोस्ट की गई है. ट्विटर के इस पोस्ट में विराट ने धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि, '' ये मैच मैं कभी नहीं भूल सकता. स्पेशल नाइट. इस आदमी ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह भगाया था.''

हालांकि इस पोस्ट के तुरंत बाद लोग इस तस्वीर को शेयर करने लगे और कहने लगे कि धोनी अब क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अब प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उस दिन उन्होंने इस तस्वीर को एक सहज तरीके से ही शेयर किया था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ये पोस्ट इतनी वायरल हो जाएगी और धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बातें कहीं जाने लगेंगी.



विराट ने कहा, '' मेरे जहन में कुछ नहीं था यार, मैं अपने घर में बैठा था और मैंने बस अचानक बिना सोचे समझे ही उस फोटो को पोस्ट कर दिया.'' उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये एक सीख है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से मैं सोचता हूं उस तरह से पूरी दुनिया भी सोचती होगी.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उस मैच के बारे में कभी नहीं सोचा. इसलिए मैंने उसके बारे में लिखा लिखा लोग अब इसे कुछ और समझकर वायरल कर रहे हैं जो सही नहीं है.