Watch: रवि अश्विन की गेंद पर नेट्स में रिवर्स स्वीप खेलते नजर आए कोहली, वीडियो हुआ वायरल
Virat Kohli: विराट कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान रवि अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाया. वहीं, यशस्वी जयसवाल को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli & Ravi Ashwin Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. बहरहाल, इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा रवि अश्विन और यशस्वी जयसवाल नजर आ रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान रवि अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा नेट्स प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, दोनों वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विराट कोहली ने नेट्स सेशन के दौरान रवि अश्विन के अलावा रवीन्द्र जडेजा और जयदेव उनदाकट के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इन गेंदबाजों के खिलाफ नेट्स प्रैक्टिस के वक्त पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार लय में नजर आए.
Watch 🎥
— OneCricket (@OneCricketApp) July 5, 2023
Virat Kohli batting in the nets ahead of the Test series against West Indies! #ViratKohli #INDvsWI #TeamIndia pic.twitter.com/GdnRvINBWK
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
आंकड़े बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन उनके स्टैंडर्ड के अनुसार बहुत अच्छा नहीं रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 43.26 की एवरेज से 822 रन बनाए. यह किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ विराट कोहली का दूसरा सबसे खराब रिकार्ड है. गौरतलब है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-