Ranji Trophy Virat Kohli Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठा. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. उनके साथ-साथ ऋषभ पंत भी खेलेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं.


'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋषभ पंत और विराट कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा है. ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं. डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ''विराट को मुंबई के क्रिकेटर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए. वे जब भी उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही है, उनके भारतीय टीम के खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों के लिए आते हैं.''


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन -


कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. विराट सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. कोहली ब्रिसबेन में महज 3 रन ही बना पाए थे. इससे पहले एडिलेड में 7 रन और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.


डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलते हैं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी -


भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अभी तक घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते थे. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ और भी नाम शामिल हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ने इसको लेकर सख्त रवैया अपना लिया है. बीसीसीआई ने हाल ही में रिव्यू मीटिंग की थी. इसके बाद खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में खेलना अनिवार्य किया गया है.


यह भी पढ़ें : VIDEO: मैच के बीच मैदान पर पहुंचा फैन, रोहित को किया 'किस' और भाग गया, देखते रहे लोग