एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC ODI Rankings: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बरकरार
विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और जसप्रत बुमराह के लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिल रहा है. विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज़ में चार विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर छह पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
बाएं हाथ का ये तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान लगा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उन्होंने अपने नाम 3 विकेट किए. जिसकी वजह से वो इस साल जून के महीने में अपनी सर्वश्रेष्ट रैंकिंग 10वें पायदान से ऊपर आ पहुंचे हैं.
आसिफ के अलावा पाकिस्तान के एक और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उस्मान शेनवारी ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उस्मान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में 6 विकेट चटकाए और फिर सीधे ही रैंकिंग में 28 स्थानों की छलांग लगाकर सीधे ही 43वें स्थान पर आ गए. इस सीरीज़ में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की जबकि दूसरे वनडे में तो उन्हें 5 विकेट लेने की वजह से मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में फखर ज़मां 16वें, जबकि हारिस सोहेल 32वें स्थान पर आ गए हैं. जबकि श्रीलंका के दनुष्का गुणाथिलाका शतक बनाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 70वीं रैंकिंग पर आ गए हैं.
टीम रैंकिंग में पाकिस्तान छठे और श्रीलंका आठवें स्थान पर है. नामीबिया, ओमान और अमेरिका भी वनडे दर्जा मिलने के बाद न्यूनतम आठ क्वालीफाइंग मैच खेलकर अब रैंकिंग तालिका में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
रेसिपी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion