इन 11 खिलाड़ियों का रहा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप... सिर्फ विराट-रोहित नहीं, ये सितारे भी अब नहीं दिखेंगे
Virat Kohli, Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. लिहाजा, यह दोनों दिग्गज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे.
T20 World Cup: भारतीय टीम ने तकरीबन 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इस तरह तीनों भारतीय दिग्गज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है. लेकिन इस फेहरिस्त में महज कोहली, रोहित और जडेजा का नाम नहीं है. दरअसल, कई बड़े नाम हैं जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन 11 खिलाड़ियों पर जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं नजर आएंगे.
इस टी20 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. इस तरह डेविड वॉर्नर के तकरीबन 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. साथ ही अब डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नजर नहीं आएंगे.
वहीं, इंग्लैंड के जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के खेलने के आसार बेहद कम हैं. जोस बटलर तकरीबन 34 साल के हो चुके हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो 35 साल के करीब हैं, ऐसे में दोनों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक खेलना आसान नहीं होगा. इसके अलावा मोईन अली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना बड़ी चुनौती होगी. दरअसल, मोईन अली के लिए उम्र के साथ ही खराब फॉर्म परेशानी का सबब बनेगी.
इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं. साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में निराश किया. ऐसा माना जा रहा है कि अब मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी आसान नहीं होगी. साथ टी20 वर्ल्ड कप तकरीबन 2 साल बाद खेला जाना है, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म के अलावा उम्र आड़े आएगी.
वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी हैं. केन विलियमसन के अलावा टिम साउथी का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है. दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई. केन विलियमसन और टिम साउथी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. केन विलियमसन की उम्र तकरीबन 34 साल हो गई है, जबकि टिम साउथी 35 साल के हैं, ऐसे में दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेल पाएंगे, इस बात के आसार बेहद कम हैं.
इसके अलावा साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना मुश्किल है. दरअसल, क्विंटन डिकॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम में खेलने का फैसला किया. क्विंटन डिकॉक ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि अब वह साउथ अफ्रीका के लिए खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: खिताब गंवा चुकी अफ्रीकी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे भारतीय फैंस, वीडियो जीत लेगा आपका दिल