Virat Kohli, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने निराश किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों के जवाब में भारतीय पारी की शुरूआत खराब रही. टीम इंडिया के ओपनर के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल 30 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए. शुभमन गिल 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया, जबकि शुभमन गिल को स्कॉट बौलेंड ने अपना शिकार बनाया.


विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने किया आउट


रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी पवैलियन लौटने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली से उम्मीद थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने फैंस को निराश किया. विराट कोहली 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. पूर्व भारतीय कप्तान को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. हालांकि, विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके. चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा को कैनरून ग्रीन ने बोल्ड आउट किया.


ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल...


वहीं, भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो रवीन्द्र जडेजा ने 51 गेंदों पर 48 रनों की आकर्षक पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, रवीन्द्र जडेजा पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. बहरहाल, भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 151 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त टीम इंडिया के लिए अंजिक्य रहाणे और केएस भरत क्रीज पर है. अंजिक्य रहाणे 71 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि केएस भरत 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के अलावा पैट कमिंस, स्कॉट बौलेंड, कैमरून ग्रीन और नॉथन लियोन को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: सस्ते में पवैलियन लौटे रोहित शर्मा, जानिए टीम इंडिया के कप्तान के विदेशी सरजमीं पर आंकड़े