(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC Test Ranking: भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, टॉप 10 में शामिल तीन भारतीय
ICC Test Ranking: ICC ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. टॉप 10 में तीन भारतीय हैं.
ICC Test Ranking Top 10 Batsman: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम पुरुष टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है जबकि शीर्ष 10 खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बल्लेबाजों की सूची में मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं गेंदबाजी सूची में पैट कमिंस (901 अंक) ने दूसरे स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन पर 51 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं.
भारत के रविंद्र जडेजा आलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. पिछली और मौजूदा रैंकिंग के दौरान सिर्फ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला का मुकाबला हुआ इसलिए सिर्फ इन दो देशों के खिलाड़ियों ने अंक हासिल किए.
पहले टेस्ट में बांग्लादेश की एकमात्र पारी में 88 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तीन स्थान के फायदे के 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मुकाबले में मैन आफ द मैच रहे मैथ्यूज पहली पारी में 199 रन बनाकर पांच स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर हैं.
रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल को भी फायदा हुआ है. मुशफिकुर 105 रन की पारी की मदद से चार स्थान आगे बढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तमीम छह स्थान के फायदे से 27वें पायदान पर हैं. तमीम ने 133 रन की पारी खेली थी.
गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन एक स्थान आगे बढ़कर 29वें पायदान पर हैं. शाकिब ने पहले टेस्ट में चार विकेट चटकाए. आफ स्पिनर नईम हसन पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 105 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद नौ स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजीता 75वें से 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. असित फर्नांडो भी शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें :
LSG vs RCB: ये 5 खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को दिला सकते हैं जीत, लीग स्टेज में ऐसा रहा प्रदर्शन