Virat Kohli & Rohit Sharma: क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे? दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों दिग्गजों के खेलने पर लगातार कयास लग रहे हैं. लेकिन क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं? बहरहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद बीसीसीआी को अपना मंसूबा बताया है. दोनों दिग्गजों ने कहा कि वो भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर टी20 मैचों के लिए उनका चयन होता है तो वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे रोहित-कोहली...
हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली तकरीबन 1 साल से ज्यादा वक्त से उंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं. लेकिन दोनों ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में खेलना नहीं चाहते हैं. इस कारण दोनों दिग्गजों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं.
आज अफगानिस्तान सीरीज के लिए होना है टीम का चयन...
दरअसल, इस वक्त हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में भारतीय टी20 टीम को नए कप्तान की दरकार है. लिहाजा, आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा.
ये भी पढ़ें-