Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, सभी खिलाड़ियों ने पास किया यो-यो टेस्ट
Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले 6 दिन के कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, जिसके पहले दिन सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट को पास करने में सफलता हासिल की.
Indian Team Player Passed Yo-Yo Test: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ियों का 24 अगस्त से बेंगलुरु स्थित अलूर क्रिकेट ग्राउंड में 6 दिवसीय अभ्यास कैंप की शुरुआत हो गई है. इस कैंप के पहले दिन आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल प्लेयर्स का फिटनेस टेस्ट लिया गया, जिसमें लोकेश राहुल को छोड़कर बाकी सभी ने हिस्सा लिया. यो-यो टेस्ट को जहां टीम के सारे प्लेयर्स ने पास किया वहीं विराट कोहली 17.2 अंक हासिल करने के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उसके अनुसार एक खिलाड़ी 16.5 अंक हासिल करने ही होंगे. इस यो-यो टेस्ट को कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पास किया. पीटीआई को एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा कि फिटनेस टेस्ट में सभी सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेज दी जाएगी. वहीं जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के 25 अगस्त को इस कैंप से जुड़ने की उम्मीद है. वहीं इन सभी का यो-यो टेस्ट नहीं लिया जाएगा.
यह सभी खिलाड़ी हाल में खत्म हुई आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस कंडीशनिंग कैंप के पहले दिन सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होने के बाद अब दूसरे दिन आउटडोर प्रैक्टिस शुरू की जाएगी. इसमें मैच की अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजों को अभ्यास कराया जाएगा.
केएल राहुल का नहीं लिया गया यो-यो टेस्ट
एशिया कप की टीम में शामिल किए गए केएल राहुल को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वह शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इस कंडीशनिंग कैंप का हिस्सा केएल राहुल भी हैं लेकिन उनका यो-यो टेस्ट नहीं लिया गया. बता दें कि राहुल के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को चुना गया है.
यह भी पढ़ें...
Rashid Khan: राशिद खान ने BBL में नहीं खेलने की दी थी धमकी, अब अचानक अपने फैसले से सभी को चौंकाया