Sanjay Manjrekar on Virat Kohli And Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके. लीग स्टेज में उनके बल्ले से सिर्फ एक बाउंड्री निकली है. वहीं रोहित शर्मा भी बड़े पारी नहीं खेल सके हैं. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने रोहित और कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.  


संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल जैसे बड़े मैचों में निर्णायक पारी खेलते हैं तो लीग स्टेज में उनका प्रदर्शन खास मायने नहीं रखेगा. बता दें कि कोहली ने अभी तक फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में तीन मैच खेले हैं, लेकिन अब तक वह डबल डिजिट स्कोर में नहीं पहुंच सके हैं. 


संजय मांजरेकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "अगर आपने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का चयन किया है, तो आपने अनुभव को प्राथमिकता दी है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों को विश्व कप में ले जाना चाहते हैं, ताकि वे तब अच्छा प्रदर्शन करें, जब वास्तव में इसकी जरूरत हो. इसलिए मुझे इसको लेकर कोई परेशानी नहीं है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं. अगर यह खिलाड़ी सेमीफाइनल या फाइनल में निर्णायक पारी खेलकर टीम को विजेता बनाते हैं तो आपके सीनियर खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है."


उन्होंने आगे कहा, "अगर आपका कोई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह आपके लिए बोनस है, जैसा 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान के लिए इंजमाम उल हक ने किया था. सीनियर खिलाड़ियों को अधिक योगदान देना चाहिए और मुझे लगता है कि यही वजह है कि चयन समिति ने टी20 विश्व कप के लिए अनुभव को प्राथमिकता दी."


युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई. हालांकि, टी20 विश्व कप में अभी तक वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन मांजरेकर को इस ऑलराउंडर से बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.