India Tour of Sri Lanka 2024: भारतीय टीम जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाएंगे. चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. अब द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है.


इस रिपोर्ट में बताया गया है कि - सितंबर में फुल सीजन के शुरू होने से पहले BCCI रोहित शर्मा के साथ-साथ 2 सीनियर खिलाड़ियों को भी ज्यादा आराम देना चाहता है. कोहली, रोहित और बुमराह सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापस आ सकते हैं.


आपको बता दें कि सितंबर महीने में बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी, जहां उसे 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत, न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगा, जिसके साथ टीम इंडिया 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 3 टेस्ट मैच खेलेगी. उसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी, जहां उसे 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं भारत 22 नवंबर से 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.


भारत को श्रीलंका सीरीज में मिलेगा नया कोच


भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाले हैं. ऐसे में अब भी टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ चुके हैं. फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण भारत के अंतरिम कोच होने का भार संभाल रहे हैं. मगर BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में बताया था कि टीम इंडिया श्रीलंका सीरीज खेलने नए कोच के साथ जाएगी.


यह भी पढ़ें:


भारत के ओलंपिक दल में बहुत बड़ा बदलाव, मैरी कॉम की जगह लेगा दिग्गज शूटर; पीवी सिंधु होंगी महिला ध्वजवाहक