(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India: वर्ल्ड कप के बीच में टीम इंडिया को ये क्या हुआ? रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल चले गए घर
Indian Cricket Team: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली वर्ल्ड कप के बीच में अपने-अपने घर चले गए. वहीं, भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है.
Rohit Sharma, KL Rahul & Virat Kohli: वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अपने घर लौट गए हैं. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने-अपने घर चले गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को ईकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. दरअसल, ये क्रिकेटर अपनी-अपनी फैमली से मिलने घर जाएंगे. बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि चूंकि भारत का आगामी मैच 7 दिनों बाद खेला जाना है. इस कारण खिलाड़ियों का घर जाने का फैसला सही है. ताकि, वह अपनी फैमली संग कुछ समय बिता पाएंगे.
भारतीय टीम ने जीते हैं लगातार पांच मुकाबले
अब तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं हारी है. भारतीय टीम ने अपने पाचों मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया. अब भारतीय टीम के सामने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की चुनौती होगी. भारत और इंग्लैंड की टीमें 29 अक्टूबर को लखनऊ में आमने-सामने होगी.
क्या वर्ल्ड कप में वापसी कर पाएगी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम?
वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से शिकस्त दी. बहरहाल, अब इस टीम के सामने भारतीय टीम की चुनौती होगी. अब तक इंग्लैंड ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 2 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
Adam Zampa: ताजमहल देखने गए एडम जम्पा बोले- यकीन नहीं होता कि बिना मशीन इतनी सुंदर इमारत बनाई...