Team India Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर से लगाकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटर शामिल हैं. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टॉप पर हैं.


कोहली और रोहित के इस खास रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. कोहली ने इस दौरान अब तक 30 शतक जड़े हैं. जबकि इस मामले में रोहित दूसरे स्थान पर हैं. रोहित और कोहली के बीच 3 शतकों का फासला है. रोहित ने अब तक 27 शतक जड़े हैं.


पूर्व कप्तान कोहली की बात करें तो उन्होंने आखिरी वनडे शतक साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई शानदार पारियां खेलीं. लंबा वक्त बीत जाने के बाद कोहली के फैंस उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं.


कप्तान रोहित की बात करें उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. इस मुकाबले में उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन बनाए थे. रोहित ने इससे पहले बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कई अच्छी पारियां खेली थीं. 


यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022: Aakash Chopra की Punjab Kings को सलाह, इस खिलाड़ी को बनाएं टीम का कप्तान


IPL 2022: Wasim Jaffer ने मजेदार ट्वीट के साथ Punjab Kings को कहा 'अलविदा', लिखा- 'अच्छा चलता हूं.. दुआओं में याद रखना'