Virat Kohli-Rohit Sharma Test Career: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीता. वहीं, इस हार के बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट करियर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. अब सवाल है कि क्या दोनों खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले हैं? भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों में खेल के लिए भूख और दीवानगी है, लिहाजा वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं.
विराट कोहली-रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से लेंगे संन्यास!
विराट कोहली और रोहित शर्मा हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे. जिसके बाद दोनों दिग्गजों के टेस्ट करियर पर सवाल लाजिमी है. हालांकि, इस सीरीज में कोई पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म का शिकार नहीं हुए हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ समय से दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. इस सीरीज में विराट कोहली महज 190 रन बना सके. साथ ही 8 बार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर पवैलियन लौटे.
बद से बदतर होते गए विराट कोहली के आंकड़े
आंकड़े बताते हैं कि पिछले 39 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 2,028 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की एवरेज महज 30.72 की रही है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल इसके पीछे क्रिकेट दिग्गज तर्क देते हैं कि महान सचिन तेंदुलकर अपने करियर के आखिरी दिनों तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्या परेशानी है? अगर दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते तो शायद खराब फॉर्म से उबरने में मदद मिल सकती थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: 'कोई अधिकार नहीं था...', जसप्रीत बुमराह-सैम कोंस्टास विवाद में गौतम गंभीर की एंट्री