Watch: रॉकेट थ्रो और फिर फ्लाइंग किस... विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में शाहरुख खान को किया रन आउट
Virat Kohli: गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन जिस तरह यह बल्लेबाज विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है
Virat Kohli Run Out Shahrukh Khan: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ गुजरात टाइटंस महज 147 रनों पर सिमट गई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रुख करते रहे. लिहाजा, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर नहीं खेल सके. गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन जिस तरह यह बल्लेबाज रन आउट हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली के शाहरुख खान को रन आउट किया.
विराट कोहली के तेज तर्रार थ्रो का शिकार बने शाहरुख खान...
गुजरात टाइटंस की पारी का 13वां ओवर चल रहा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया ने डिफेंड किया. उस वक्त विराट कोहली 30 यार्ड सर्कल के काफी अंदर खड़े थे. लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शाहरुख खान ने भागना शुरू कर दिया. दरअसल, तब तक शाहरुख खान की नजर विराट कोहली पर नहीं पड़ी थी. लेकिन जब पता चला उस वक्त काफी देर हो चुकी थी. शाहरुख खान क्रीज पर आधा सफर पूरा कर चुके थे. इसके बाद विराट कोहली ने तेज तर्रार थ्रो से शाहरुख खान को आउट कर दिया. साथ ही विराट कोहली फ्लाइंग किस देते नजर आए.
Excellent stuff from Virat Kohli. A direct hit to run out dangerous Shahrukh Khan 🔥. #RCBvsGT #RCBvGTpic.twitter.com/i3zQx8AgN9
— Tejash (@TEJASH_264) May 4, 2024
इस सीजन आग ऊगल रहा है विराट कोहली का बल्ला...
बताते चलें कि इस सीजन विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. अब तक विराट कोहली 11 मैचों में 73.57 की एवरेज से 515 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 10 मैचों में 63.62 की एवरेज से 509 रन दर्ज हैं. इसके अलावा ऑरेंज कैप रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो साईं सुदर्शन, रियान पराग और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-