IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फिटनेस लेवल के मामले में वह भारतीय क्रिकेटर्स में सबसे आगे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में शुक्रवार रात (17 मार्च) को खेले गए मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दो रन लेने से रोकने के लिए ऐसी दौड़ लगाई कि हर कोई हैरान रह गया. वह महज 6 सेकंड में कवर से मिडविकेट पर पहुंच गए. उनकी दौड़ का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
मैच के 11वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में थी और मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ तेजी से रन जुटा रहे थे, तब मैदान में यह दृश्य नजर आया. 11वें ओवर की तीसरी गेंद को मिचेल मार्श ने मिड विकेट की ओर हल्के हाथों से फ्लिक कर दिया. यहां दूर-दूर तक कोई खिलाड़ी नहीं था. ऐसे में विराट कोहली ने ही कवर से मिड विकेट की ओर दौड़ लगा दी. वह इस दौरान इतने तेज दौड़े कि 6 सेकंड में ही बॉल तक पहुंच गए. हालांकि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दो रन लेने से नहीं रोक पाए.
विराट कोहली की यह तेज दौड़ देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उन्हें क्रिकेट का उसैन बोल्ट बता रहे हैं. उनके फिटनेस लेवल की भी जमकर तारीफें हो रही हैं.
5 विकेट से जीता भारत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां बल्लेबाजी करते हुए महज 188 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने भी एक वक्त महज 39 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. यहां से केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें...
VIDEO: साले की शादी में जमकर थिरके रोहित शर्मा, पत्नी रितिका के साथ 'लाल घाघरा' सॉन्ग पर किया डांस