Watch: ईशान किशन का केक खाने से बचते हुए नजर आए विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो
Team India: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 18 जुलाई को अपना 25वां बर्थडे मनाया. इशान इस समय वेस्टइंडीज में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
Virat Kohli Avoid Eating Ishan Kishan Birthday Cake: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिडाड में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का 25वां बर्थडे 18 जुलाई को प्रैक्टिस सेशन के बाद सभी खिलाड़ियों सेलिब्रेट किया गया जिसका वीडियो बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इसमें विराट कोहली केक कटने के दौरान छुपते हुए सभी को नजर आए हैं.
इशान किशन जब टीम के सभी लोगों की मौजूदगी में केक काट रहे थे तो कोहली उस दौरान केक को खाने से बचने के लिए छुपते नजर आए. इसके पीछे की वजह केक में मौजूद शुगर के अलावा अन्य चीजें मानी जा रही हैं, जो विराट अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए नहीं खाना चाहते थे.
A day in the life of birthday boy - @ishankishan51 👏📷
— BCCI (@BCCI) July 18, 2023
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 - A 𝙎𝙋𝙀𝘾𝙄𝘼𝙇 appearance from #TeamIndia captain @ImRo45 #WIvIND pic.twitter.com/aHfW1SpYL2
वहीं इस वीडियो को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा ने भी इशान किशन को उनके बर्थडे पर बधाई दी. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान रोहित ने ईशान की तारीफ करने के साथ कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. हमने उनके छोटे से करियर में देखा कि वह क्या कर सकते हैं. बांग्लादेश के दौरे पर उन्होंने 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हम चाहते हैं कि वह इसी तरह आक्रामक क्रिकेट खेलना आगे भी जारी रखे.
विराट कोहली खेलेंगे अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत बल्ले से काफी शानदार तरीके से की जिसमें पहले मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली. अब कोहली की नजर दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने पर होगी. यह मैच कोहली के लिए उनके करियर में काफी खास भी है क्योंकि वह 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे जिसमें वह ऐसा करने वाली चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.
यह भी पढ़ें...
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, राहुल द्रविड़ इस वजह से छोड़ेंगे पद