पाकिस्तान में कोहली का हमशक्ल, बेच रहा है पित्जा, वीडियो वायरल
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अकसर अपने हमशक्लों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब विराट का एक और हमशक्ल सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल पाकिस्तान के डोमिनोज में एक लड़का पिज्जा बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि पिज्जा बना रहे इस लड़के की शक्ल हू-ब-हू टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिल रही है.
ये वीडियो मुस्तफा सोहेल नाम के एक फेसबुक यूजर ने बनाई और वीडियो को अपने फेसबुक वॉल पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद से ये वायरल हो रही है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें, ये पहला मामला नहीं है जब विराट का कोई हमशक्ल नजर आया हो. इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद को लेकर भी ऐसी ही खबरें चल चुकी हैं. लोगों का कहना है कि उनकी शक्ल भी विराट कोहली से काफी मिलती है.
यही नहीं पिछले साल मथुरा के अमित मिश्रा भी विराट के हमशक्ल होने की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका स्टाइल भी विराट से काफी मिलता जुलता था.