Virat Kohli High Scorer In ICC Tournaments: विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलकर खिताब गंवाना पड़ा. कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट्स में हाई स्कोरर होना भारतीय टीम के लिए शुभ नहीं रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली जब हाई स्कोरर रहे हैं, तब नॉकआउट्स में भारतीय टीम के हाथ निराशा लगी है. 


कोहली ने 2023 विश्व कप के 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ल से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले. 48 साल के इतिहास में कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका है कि विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे और टीम इंडिया को नॉकआउट्स में हार झेलनी पड़ी. 


इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. कोहली ने 6 मैचों की 6 पारियों में 296 रन स्कोर किए थे. हालांकि टीम इंडिया को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 


वहीं 2016 में भारत की मोज़बानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 273 रन स्कोर किए थे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 


2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली टूर्नामेंट के हाई स्कोरर रहे थे. कोहली ने 6 मैचों की 6 पारियों में 319 रन स्कोर किए थे, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल रहे थे. हालांकि तब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से गंवाना पड़ा था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: देर तक थामे रखने के बाद भी निकल पड़े रोहित के आंसू, सिराज भी फूट-फूट कर रोए; देखें रुला देने वाला वीडियो