Virat Kohli vs Spiners: स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा रहे हैं कोहली, पिछले पांचों ODI में स्पिन गेंदबाजों का बने शिकार
Virat Kohli: पिछले 5 वनडे मैचों में विराट कोहली का विकेट स्पिनर्स के हिस्से आया है.

Virat Kohli Against Spinners: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से स्पिनर्स के आगे लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे तक वनडे मैचों में उनका विकेट स्पिनर्स के हिस्से आया है. कुछ मौकों पर स्पिनर्स ने उन्हें जल्द ही पवेलियन लौटा दिया तो कुछ मौकों पर अच्छी तरह सेट होने के बाद उन्हें स्पिन गेंदबाजी का शिकार होना पड़ा. पिछले 5 वनडे मैचों से वे लगातार अपना विकेट धीमी घुमावदार गेंदों पर खोते आए हैं.
26 मार्च 2021 से शुरू हुआ सिलसिला
पिछले साल 26 मार्च को भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया था. इस मुकाबले में विराट कोहली अर्धशतक (66) लगाकर क्रीज पर अच्छी तरह जम चुके थे, तभी स्पिनर आदिल राशिद ने उन्हें विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया.
मोईन अली ने बिखेर दिए विकेट
मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में कोहली ने क्रीज पर कुछ देर वक्त गुजारा ही था कि मोईन अली ने उनके विकेट बिखेर दिए. यह मुकाभला भी पुणे में ही खेला गया था. इस मैच में कोहली महज 7 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.
क्रीज पर जमने के बाद दिया विकेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी विराट का स्पिन गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाना जारी रहा. पार्ल में 19 जनवरी को हुए पहले वनडे में वे 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुना ने तबरेज शम्सी को गेंद थमाई और शम्सी ने विराट को इसी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
क्रीज पर आते ही चल दिए
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद कोहली मैदान में उतरे ही थे कि उन्हें फिर से पवेलियन जाना पड़ा. प्रोटियाज स्पिनर केशव महाराज ने शून्य पर ही आउट कर दिया. यह लगातार चौथी बार था जब विराट स्पिनर का शिकार बने.
एक बार फिर टिकने के बाद खोया विकेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी विराट स्पिन गेंदबाजी का शिकार हो गए. विराट क्रीज पर बेहतर खेल दिखा रहे थे. वे 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे लेकिन एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी के आगे उनकी कमजोरी सामने आई और केशव महाराज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
