Virat Kohli Hair Style: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त तक खराब फॉर्म से जूझते रहे, लेकिन एशिया कप 2022 में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 276 रन बनाए. अब विराट कोहली की नजर ऑस्ट्र्लिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 पर है, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान का नया हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विराट कोहली का नया हेयर लुक सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया 3 T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली ने अपना हेयर लुक बदला है. शनिवार को हेयर स्टाइलिस्ट राशिद सलमानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें विराट कोहली के साथ देखा जा सकता है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "किंग कोहली के लिए नया रूप". बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस को यह लुक काफी पसंद आ रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा
बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम माना जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022 में क्या रोहित के साथ विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? जानें कप्तान का जवाब