पूरी पाकिस्तानी टीम पर भारी हैं अकेले विराट कोहली!
कल यानि 15 जनवरी को क्रिकेट जगत में दो अहम मैच खेले गए. पहला मैच भारत और इंग्लैंड के दरमियान पुणे में खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड के पहाड़ जैसे स्कोर 350 रनों का पीछा करते हुए इस लक्ष्य को 11 गेंदें बाकी रहते
नई दिल्ली/पुणे: कल यानि 15 जनवरी को क्रिकेट जगत में दो अहम मैच खेले गए. पहला मैच भारत और इंग्लैंड के दरमियान पुणे में खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड के पहाड़ जैसे स्कोर 350 रनों का पीछा करते हुए इस लक्ष्य को 11 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. वहीं दूसरा मुकाबला हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और क्रिकेट की दिग्गज मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया. इसमें भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और पाकिस्तान ने 221 रनों के लक्ष्य को 48वें ओवर में 6 विकटों से जीत लिया.
खैर ये तो हुई मुकाबले की बात, लेकिन हम आपको एक ऐसे दिलचस्प आंकड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जो, इन दोनों मुकाबलों से जुड़ा हुआ है और जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. एक तरफ भारतीय वनडे के नए-नवेले कप्तान विराट कोहली ने अब तक 177 वनडे मैच खेले हैं जिनमें विराट ने शानदार 27 शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं.
वहीं दूसरी ओर कल ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले में पाकिस्तान के जिन 11 खिलाड़ियों ने मैच खेला था उन सब के शतकों को जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा सिर्फ 25 शतक तक ही पहुंच पाता है. जिनमें 1 शतक शरजील खान, 3 शतक बाबर आजम, 8 शतक शोएब मलिक, 2 शतक उमर अकमल और सबसे ज्यादा 11 शतक मोहम्मद हफीज ने बनाए हैं. बाकि के 6 खिलाड़ियों के नाम कोई शतक ही नहीं है. पाकिस्तान टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने मिलकर अब तक कुल 761 वनडे मैच खेले हैं.
ये आंकड़ा बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि विराट भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच जीतकर 1-1 की बराबरी की है.