Virat Kohli & BCCI: विराट कोहली का खराब फॉर्म भारतीय चयनकर्ताओं और BCCI के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है. यह आयोजन अक्टूबर महीने में होगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में लौटना बेहद अहम माना जा रहा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अलावा इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है.


विराट कोहली के लिए आखिरी मौका!


हालांकि, बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, अगर विराट कोहली फिट रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि हमें आगे टीम को भी देखना है. उन्होंने आगे कहा कि अगर विराट कोहली फॉर्म में वापसी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें घरेलू खेलने के लिए कहा जाएगा. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि जब विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे तब फॉर्म में कब तक लौटेंगे.


12 महीनों में 23 मुकाबले नहीं खेले कोहली


गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 3 सालों से शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, यह पहली बार नहीं है जब इस खिलाड़ी को आराम दिया गया है. दरअसल, पिछले 12 महीनों में विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाद सबसे ज्यादा आराम करने वाले खिलाड़ी हैं. इस तरह विराट कोहली इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद से अब तक 23 मैच नहीं खेले हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 3rd ODI Live: टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट


Video: पहले दौड़े फिर मारी स्लाइड...जडेजा ने लपका बटलर का हैरतअंगेज कैच; चीते सी फूर्ति देख सभी रह गए हैरान