नई दिल्ली/जमैका: टीम इंडिया के दिग्गज का जन्मदिन हो और बधाइयों का तांता ना हो ऐसा तो ही नहीं सकता. बीते दिन टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के जन्मदिन के दिन उन्हें क्रिकेट जगत समेत तमाम सेलीब्रिटीज़ ने बधाइयां दीं. लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने अपने स्पेशल अंदाज़ में एंट्री मारते हुए पूर्व कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी.
विराट कोहली ने देर रात अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एमएस धोनी को बधाई दी. आखिरी वनडे में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने धोनी का केक काटकर जीत और जन्मदिन का जश्न मनाया. जिसका वीडियो भी साझा किया गया. इस जश्न में विराट कहीं नज़र नहीं आ रहे थे. लेकिन माही के 36वें जन्मदिन की शाम के खत्म होते-होते विराट ने उस जश्न की एक तस्वीर शेयर कर धोनी और अपने फैंस को माही के जन्मदिन की बधाई दे डाली.
इस तस्वीर में कप्तान, धोनी के साथ हल्के-फुल्के मूड में नज़र आ रहे हैं. जबकि पूर्व कप्तान का पूरा चेहरा केक से रंगा हुआ हैं.
इतना ही नहीं विराट ने एक और तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद माही भाई, आपकी ज़िंदगी में बहुत सारी खुशियां, शांति और तरक्की आए..गॉड ब्लेस'
मौजूदा समय में विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्तंभ हैं. अकसर कई मौको पर देखा गया है कि धोनी, विराट को कई अहम फैसलों में साथ देते नज़र आ ते हैं. दोनों के बीच आपसी तालमेल का नज़र भी मैदान पर कई बार देखने को मिला है.
एमएस धोनी के साल 2014 में टेस्ट और इसी साल जनवरी में वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट को टीम का नया कप्तान बनाया गया था.