Virat Kohli In Test: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया. वहीं, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम होने वाली है. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली पर नजरे रहेंगी.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है. आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खूब बल्ला चला है. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 392 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान का औसत 78.40 जबकि स्ट्राइक रेट 77.78 का रहा है. ये आंकड़े बयां कहते हैं कि विराट कोहली को टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के गेंदबाज खूब रास आते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है किंग कोहली का सफर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 204 रन है. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 102 टेस्ट मैचों में 49.69 की औसत और 55.69 के ऐवरेज से 8074 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक के अलावा 28 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है.
ये भी पढ़ें-