2021 में विराट कोहली के इस ट्वीट को किया गया सबसे ज्यादा लाइक, इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिले सबसे ज्यादा रीट्वीट
Twitter ने इस साल के टॉप ट्वीट्स की लिस्ट जारी की है. ट्विटर ने साल 2021 के टॉप ट्वीट्स को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बताया है.
Twitter Reveals Most Liked Tweets, Retweeted of 2021 in India: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार को इस साल के टॉप ट्वीट्स की लिस्ट जारी की. ट्विटर ने साल 2021 के टॉप ट्वीट्स को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बताया है. इन कैटेगरी में गवर्नमेंट, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट शामिल हैं.
विराट कोहली के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक मिले. कोहली ने जिस ट्वीट में अपनी बेटी वामिका के जन्म की गुड न्यूज़ दुनिया के साथ शेयर की थी. उसे भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया गया. कोहली के इस ट्वीट को 539.1K (लगभग 5.4 लाख) बार लाइक किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2020 में जब कोहली ने अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी की बात दुनिया से शेयर की थी. तब वो ट्वीट साल का सबसे ज्यादा लाइक किया जाना वाला ट्वीट बना था.
कोहली का यह ट्वीट बना 2021 में सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
पैट कमिंस के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा रीट्वीट
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अप्रैल में आईपीएल 2021 के पहले हाफ के दौरान एक ऐसी घोषणा की थी, जिसकी दुनिया भर में खूब तारीफ हुई थी. दरअसल, कोरोना की दूसरी वेव (लहर) के दौरान कमिंस ने लगभग 37 लाख रुपये दान करने का एलान किया था. कमिंस ने यह एलान ट्विटर पर किया था. कमिंस के इस ट्वीट को भारत में सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया.
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
गवर्नमेंट कैटेगरी में पीएम मोदी के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक
We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021
गवर्नमेंट कैटेगरी में पीएम मोदी के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा रीट्वीट
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
बिजनेस कैटेगरी में रतन टाटा के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट
Welcome back, Air India 🛬🏠 pic.twitter.com/euIREDIzkV
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 8, 2021