Virat Kohli: 'मेरे लिए हर असफलता वापसी का एक मजबूत मौका' विराट कोहली ने बताया कैसे दी बुरे दौर को मात
Team India: एशिया कप से पहले विराट कोहली ने अपने एक बयान में बताया कि वह अपने खराब दौर से इसलिए निकलने में कामयाब हो सके क्योंकि मैं अपनी पिछली सफलताओं से प्रेरणा लेता हूं.
![Virat Kohli: 'मेरे लिए हर असफलता वापसी का एक मजबूत मौका' विराट कोहली ने बताया कैसे दी बुरे दौर को मात Virat Kohli Said Every setback becomes an opportunity for me to come back stronger Ahead Of Asia Cup Virat Kohli: 'मेरे लिए हर असफलता वापसी का एक मजबूत मौका' विराट कोहली ने बताया कैसे दी बुरे दौर को मात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/4ec9f840790274a4947735c30626862d1691802985579786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Hits Back At Critics: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बल्ले से पिछला एक साल काफी अच्छा रहा है. साल 2019 से लेकर लगभग 3 साल तक खराब दौर से गुजरने वाले कोहली ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में उसी तरह खेला जैसा वह पहले से खेलते आ रहे थे, लेकिन उन्होंने लगातार अपनी पुरानी सफलताओं से प्रेरणा ली और लगातार आगे बढ़ते रहे.
विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले अपनी तैयारियों को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं अपनी पिछली सफलताओं और सीखों से प्रेरणा लेता हूं. मैं ऐसे पलों को सोचता हूं जब मैने बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हार के बाद उन सभी पहलुओं का विश्लेषण करना जहां मैं सुधार कर सकता हूं. हर असफलता मेरे लिए मजबूत होकर वापसी का एक मौका बन जाता है. खुद पर विश्वास और लगातार सकारात्मक रहने से मुझे मेरे खेल में सुधार करने में मदद मिलती है.
अपने इस बयान में कोहली ने आगे कहा कि मैं ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. मैं लगातार ट्रेनिंग में अधिक से अधिक समय देता हूं ताकि खुद को मजबूत कर सकूं और चोटों से भी दूर रख सकूं. इससे आपके खेल में चुनौतियों का सामना करने में भी मदद मिलती है. इसके साथ आपको बेहतर आराम की भी जरूरत होती है. इस कारण मैं बेहतर नींद लेने की भी कोशिश करता हूं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है.
लोगों की हमेशा अपनी राय होती है
विराट कोहली ने आलोचकों को लेकर अपने इस बयान में कहा कि लोगों की हमेशा एक राय और फैसला होगा, लेकिन मैंने अपनी क्षमताओं और खुद की अंतरात्मा पर भरोसा करना सीख लिया है. मैदान पर मेरी उपलब्धियों की सबसे बड़ी वजह यही आत्मविश्वास रहा है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)