Virat Kohli On Impact Player Rule: आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की थी. वहीं, अब विराट कोहली ने इंपैक्ट प्लेयर नियम पर अपनी बात रखी है. दरअसल, विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बात पर सहमति जताई है. विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम गेम का बैलेंस बिगाड़ रहा है. वह आगे कहते हैं कि मैं रोहित शर्मा की बातों से इत्तेफाक रखता हूं, मनोरंजन खेल का एक पहलू है लेकिन बैलेंस भी जरूरी है.
'आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम से संतुलन बिगड़ा है...'
विराट कोहली ने आगे कहा कि मेरा मानना है आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम से संतुलन बिगड़ा है और कई लोगों को ऐसा लगता है, मैं कोई अकेला नहीं हू... दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर नियम पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि मैं इस नियम का फैन नहीं हू, इससे ऑलराउडरों पर विपरीत असर पड़ेगा. साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं कि क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है, 12 का नहीं. बहरहाल, अब इंपैक्ट प्लेयर नियम पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया ने बहस को नई हवा देने का काम किया है.
'मुझे यकीन है जय भाई ने कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेंगे'
वहीं, आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम पर बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी बात रख चुके हैं. जय शाह ने कहा था कि यह नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया है ताकि दो भारतीय खिलाड़ियों को एक मैच में मौका मिल सके. इसके जवाब में विराट कोहली कहते हैं कि मुझे यकीन है जय भाई ने कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेंगे और मुझे यकीन है कि ऐसा निष्कर्ष निकलेगा कि खेल में संतुलन पैदा हो सके. सिर्फ चौके या छक्के की क्रिकेट में रोमांचक नहीं होते, 160 का स्कोर बनाकर जीतना भी रोमांचक होता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी दिनों में इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या फैसला लिया जाता है?
ये भी पढ़ें-