विराट कोहली ने एक बार फिर केएल राहुल का बचाव किया है. बता दें केएल राहुल पिछले कुछ अर्से से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. भारतीय कप्तान ने राहुल का बचाव करते हुए 70 के दशक की मशहूर फिल्म 'अमर प्रेम' के एक लोकप्रिय गाने का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि जब लोग किसी खिलाड़ी के खराब फॉर्म की बात करते हैं तो मुझे एक ही चीज समझ आती है. 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना...'






कोहली ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट के बाहर लोगों के अंदर संयम नहीं है. लोग खिलाड़ी को फेल होते देखना चाहते हैं. कोई खिलाड़ी नीचे होता है तो लोगों को उसे नीचे गिराने में और ज्यादा मजा आता है. उन्होंने कहा कि लेकिन टीम के अंदर हम जानते हैं कि लोगों को कैसे मैनेज करना है. कोहली ने कहा कि हम खिलाड़ी का साथ देते रहेंगे.


गौरतलब है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बिल्कुल नहीं चल पाए. दो मैचों में तो बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें तीसरे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि उनके लिए राहत की बात यही है कि उनके कप्तान विराट कोहली के अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भी उनका बचाव किया है. दोनों ने उनकी तारीफ की है.


यह भी पढ़ें:
Virat Kohli बोले- ‘अंपायर्स कॉल’ से भ्रम की स्थिति, अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है तो उसे आउट दिया जाना चाहिए