आईपीएल 11 के शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार मिली. लेकिन बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने हार के बावजूद धोनी की तारीफ की है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि धोनी का रन बनाना भारत के लिए अच्छा संकेत है.


बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाए. धोनी की 23 गेंदों में खेली गई 31 रनों की नाबाद पारी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'धोनी का लगातार रन बनाना भारतीय टीम के लिए अच्छा है.'


कोहली ने आगे कहा, 'मैं मानता हूं कि यह काफी कड़ा मुकाबला था. हम अच्छा कर रहे थे, पर छोड़े गए दो कैच हम पर भारी पड़ गए. यह हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था, क्योंकि हमारे 6 बल्लेबाज बहुत आसानी से आउट हुए. हालांकि हमने बॉलिंग करते हुए अच्छा करने की कोशिश की, पर कम रन बोर्ड पर होने की वजह से हम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. इस विकेट ने मुझे काफी हैरान किया. धोनी की पारी को देखकर सभी को मजा आया.'


विराट का मानना है, 'धोनी की टीम ने अच्छा खेला. अब हमारे लिए मुश्किल बढ़ गई है. हमें प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी बचे 5 में से 4 मैच किसी भी हाल में जीतने होंगे.'


बता दें कि विराट कोहली की टीम 9 मैचों में से महज 3 जीतने की वजह से प्वाइंट टबेल में छठे स्थान पर है. इस हार की वजह से विराट कोहली की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है.