T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेली पारी को कोहली ने किया याद, जानें क्यों बताया सबसे अहम
Virat Kohli T20 World Cup 2022: कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बेहद कठिन परिस्थितियों से निकालते हुए जीत दिलाई थी.

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जमकर बोला था. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और उन्होंने अपने शानदार सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए की थी. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बेहद कठिन परिस्थितियों से निकालते हुए जीत दिलाई थी. अब उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि 23 अक्टूबर का उनके दिल में हमेशा स्पेशल जगह रहेगा.
कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "23 अक्टूबर हमेशा मेरे दिल में स्पेशल रहेगा. इससे पहले कभी क्रिकेट मैच में इस तरह की एनर्जी मैंने महसूस नहीं की थी. वह शाम कितनी शानदार रही थी."
कोहली ने दिलाई थी भारत को जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से थी और यह मैच हमेशा हाई-वोल्टेज होता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे जिसमें शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के अर्धशतक शामिल रहे थे. स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने 31 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया था.
एक समय भारत काफी धीमी रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन फिर कोहली ने अपने हाथ खोलने शुरू किए. कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई थी. आखिरी तीन ओवरों में भारत ने 48 रन बनाते हुए ये जीत हासिल की थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

