विराट कोहली मैदान पर बिना दर्शकों के क्रिकेट खेलने को तैयार, कहा- इसके अलावा नहीं है कोई विकल्प
विराट कोहली ने कहा है कि वह क्रिकेट के मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. हालांकि कोहली का मानना है कि बिना दर्शकों के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. मार्च के दूसरे हफ्ते में ही सभी देशों ने खिलाड़ियों और फैंस की हेल्थ का ध्यान रखते हुए तमाम क्रिकेट सीरीज रद्द कर दी थी. हालांकि अब कुछ देशों ने दोबारा से क्रिकेट को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए बिना दर्शकों के ही क्रिकेट के आयोजन की बात चल रही है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी बिना दर्शकों के मैच करवाने को एकमात्र विकल्प बताया है.
कोहली ने हालांकि इस बात पर संदेह जाहिर किया है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने से पुराना जादू रह पाएगा या नहीं. कोहली ने कहा, "यह संभावित स्थिति है. यह हो सकता है. मुझे नहीं पता कि की कौन इसे कैसे लेगा क्योंकि हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदि हैं."
भारतीय टीम के कप्तान के मुताबिक दर्शकों के बिना भी खिलाड़ी अपनी पूरी ऊर्जा से खेलेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि यह पूरी ऊर्जा के साथ खेला जाएगा. लेकिन दर्शकों के खिलाड़ियों से जुड़ने वाली भावना, स्टेडियम में जाते हुए चिता होना, इन भावनाओं को दोबारा पैदा करना मुश्किल होगा."
विराट कोहली ने माना है कि बिना दर्शकों के क्रिकेट के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, "चीजें फिर भी चलेंगी, लेकिन मुझे शक है कि क्या खिलाड़ी अपने अंदर वो जादू महसूस कर पाएंगे क्योंकि वो माहौल नहीं होगा. हम खेल को उसी तरह से खेलेंगे जिस तरह से इसे खेला जाना चाहिए. लेकिन वो जादुई पलों का आना मुश्किल होगा."
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि मौजूदा हालात में क्रिकेट के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं महामारी की वजह से इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को आई लंबे बाल वाले माही की याद, शेयर की कप्तान धोनी की बेहद खास तस्वीर