एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड मैच पर कोहली का फॉर्मूला, जो टीम बेहतर ढंग से झेलेगी प्रेशर, वही जीतेगी मैच
न्यूजीलैंड और भारत का मैच इसलिए भी खास है क्योंकि एक बार यानी की 11 साल बाद दोनों कप्तान आमने सामने हैं. विराट ने मैच को लेकर कहा कि, जाहिर सी बात है सेमीफाइनल मुकाबला दोनों टीम के लिए प्रेशर वाला होगा. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण धुल गया था जहां दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक बार भी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़ी है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. फिलहला भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका को हराकर टॉप पर पहुंच चुकी है तो वहीं अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल 2 मुकाबला बना दिया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से है.
न्यूजीलैंड और भारत का मैच इसलिए भी खास है क्योंकि एक बार फिर यानी की 11 साल बाद दोनों कप्तान आमने सामने हैं. दोनों इससे पहले साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने थे जहां भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में मात देकर अपने नाम वर्ल्ड कप खिताब किया था.
अब जहां सीनियर टीम में दोनों का सामना एक दूसरे से होगा तो इसी को देखते हुए विराट ने कहा कि 11 साल बाद कल जब मैं केन विलियमसन से मिलूंगा तो उन्हें याद दिलाउंगा कि एक बार फिर हम मिल रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले हम दोनों ने ये नहीं सोचा था कि हम 11 साल बाद एक बार फिर ऐसे एक दूसरे का सामना करेंगे.
विराट ने मैच को लेकर कहा कि, जाहिर सी बात है सेमीफाइनल मुकाबला दोनों टीम के लिए प्रेशर वाला होगा. क्योंकि ये ऐसा मुकाबला हैं जहां जो टीम जीतेगी वो फाइनल खेलेगी तो वहीं जो टीम मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी. विराट ने आगे कहा कि ये सेमीफाइनल वहीं टीम जीतेगी जो प्रेशर को बेहतर ढंग से संभालेगी.
बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण धुल गया था जहां दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक बार भी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़ी है. वहीं वॉर्मअप मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह से हराया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion