नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया में मतभेद होने की खबरें सामने आई हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस तरह की खबरों के बीच ड्रेसिंग रूम के माहौल को शानदार बताया है. विराट कोहली का कहना है कि टीम के हर खिलाड़ी को बराबर इज्जत मिलती है और सभी खिलाड़ियों को अपनी राय रखने का बराबर अधिकार है.
टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार के बाद विराट कोहली ने ये सभी बातें अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही. विराट ने कहा, ''मेरा विश्वास खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में है. खिलाड़ियों को अपनी राय रखने का पूरा स्पेस मिलता है और मैं उनसे लगातार बात करता रहता हूं.''
विराट कोहली ने कहा है कि टीम इंडिया का माहौल ऐसा है जहां कोई भी किसी से कुछ भी बात कह सकता है. उन्होंने कहा, ''मैं जिस तरह से कुलदीप यादव से बात करता हूं उसी तरह से मैं एम एस धोनी से भी बात करता हूं. किसी को किसी से कुछ भी कहने की पूरी आजादी है.''
विराट कोहली ने खिलाड़ियों के साथ होने वाली बातचीत के बारे में भी बताया है. विराट कोहली का कहना है, ''वो कैसा कर रहे हैं इसके बारे में मैं उनसे बात करता हूं. उन्हें क्या करना चाहिए यह भी मैं बताता हूं. मैंने अपने करियर की शुरुआत के 2-3 साल में कुछ गलतियां की हैं और मैं नहीं चाहता वैसी गलतियां कोई ओर खिलाड़ी करे.''
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को अब 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों टीमों का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 3 ट्वेंटी-ट्वेंटी, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.
विराट कोहली बोले- टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल है शानदार
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2019 01:39 PM (IST)
वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया में सब कुछ सही होने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में विराट कोहली का बयान काफी मायने रखता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -