Virat Kohli से जब पूछा गया टीम को चीयर करते हुए बच्चे का डायपर बदल सकते हैं, कैप्टन ने दिया ये जवाब
विराट कोहली से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह टीम इंडिया को चीयर करते हुए बच्चे का डायपर बदल सकते हैं. जानिए कप्तान ने क्या जवाब दिया.
विराट कोहली हाल में ही पिता बने हैं. अनुष्का और विराट के घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम वामिका रखा गया है. अब विराट कोहली के ऊपर पिता की जिम्मेदारी भी आ गई है. भारत इंग्लैंड सीरीज से पहले जब विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो उनसे पत्रकारों ने एक दिलचस्प सवाल पूछा. पत्रकारों ने उनसे बच्चे के डायपर बदलने पर सवाल किया. इस पर विराट ने कहा कि अभी तक वह बच्चे के डायपर बदलने की कला में महारत हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, उससे संतुष्ट हैं.
दरअसल भारतीय कप्तान से यह पूछा गया कि क्या वह टीम को चीयर करते हुए डायपर को सही तरीके से बदल सकते हैं. कोहली ने कहा कि वर्षों से क्रिकेट खेलने से वह काफी फ्लेक्सिबल हो गए हैं इसलिए डायपर बदलना सीखना उनके लिए उतना कठिन नहीं था क्योंकि वह इसे सीखना चाहते थे. हालांकि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, उससे संतुष्ट हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टचार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने लंच खत्म होने के समय 67 रन पर लगातार अपने दो विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम अब लड़खड़ा गई है. लेकिन लंच के बाद डोमिनिक सिब्ले (नाबाद 53) और अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट (नाबाद 45) ने विकेट पर टिक कर खेलते हुए चायकाल तक इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया.