धोनी की सलाह से बांग्लादेश के खिलाफ देखते ही देखते पलट गर्इ बाजी
![धोनी की सलाह से बांग्लादेश के खिलाफ देखते ही देखते पलट गर्इ बाजी Virat Kohli Says Ms Dhoni Helped Make Decision On Asking Kedar Jadhav To Bowl धोनी की सलाह से बांग्लादेश के खिलाफ देखते ही देखते पलट गर्इ बाजी](https://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jun/600/msdhoni1606.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![धोनी की सलाह से बांग्लादेश के खिलाफ देखते ही देखते पलट गर्इ बाजी](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jun/952/msdhoni1606.jpg)
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई है. 18 जून को ओवल में पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता इतना आसान नहीं रहा है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ उस समय मुश्किल में फंस गए थे जब बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे. टीम इंडिया को विकेट की सख्त जरूरत थी. उसी दौरान कप्तान कोहली की मदद के लिए पूर्व कप्तान धोनी आगे आए.
दरअसल तमीम और रहीम की बढ़ती साझेदारी से परेशान कोहली ने धोनी से गेंदबाजी में बदलाव के लिए सलाह मांगी जिसपर धोनी ने केदार जाधव को गेंदबाजी सौंपने की बात की. कोहली ने धोनी की सलाह मानते हुए जाधव को गेंद थमाई. जाधव ने ना सिर्फ रनों पर अंकुश लगाया बल्कि इकबाल और रहीम को आउट कर मैच को पूरी तरह बदल कर रख दिया.
इस बात खुलासा खुद कप्तान कोहली ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेस में की. कोहली ने कहा, केदार जाधव को बॉलिंग देने का फैसल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. जाधव को जिस समय बॉलिंग पर लगाया गया था उस समय तमीम और रहीम के 121 रनों की पार्टनरशिप ने बांग्लादेश को मैच में वापसी करवा दी थी.
विराट ने कहा, "केदार का विकेट निकालना हमारे लिए बोनस साबित हुआ क्योंकि हार्दिक पांड्या ने पहले तीन ओवर में ज्यादा रन दे दिए थे. ऐसे में हम चाहते थे कि केदार के जरिए रनों पर अंकुश लगाया जाए और पांचवे बॉलर के ओवर भी पूरे करवा लिए जाएं. पर केदार ने मैच में विकेट निकालकर मैच का पासा पलट दिया."
उन्होंने कहा, "केदार को गेंदबाजी सौंपने के फैसले का मैं पूरा क्रेडिट नहीं लेता हूं. मैंने यह फैसला लेने से पहले धोनी से बात की थी और हम दोनों ने केदार से बॉलिंग करवाने का फैसला लिया. हमने सोचा था ऐसे समय में केदार से बॉलिंग करवाना सही रहेगा और यह फैसला सही साबित हुआ.
केदार नेट पर ज्यादा बॉलिंग नहीं करते हैं, लेकिन वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं और जानते हैं कि बल्लेबाज को किस तरह से मुश्किल में डालना हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)