आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli के टारगेट पर हैं ये दो बड़े टूर्नामेंट, जीतने के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार
खराब फॉर्म से गुज़र रहे Virat Kohli का एक बयान सामने आया है. इसमें वह भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने की बात कह रहे हैं.
![आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli के टारगेट पर हैं ये दो बड़े टूर्नामेंट, जीतने के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार Virat Kohli says My aim is to help India win Asia Cup and T20 World Cup आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli के टारगेट पर हैं ये दो बड़े टूर्नामेंट, जीतने के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/d00f40232cea608faf45ac60e94fd5791658062473_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli on Asia Cup and T20 World Cup: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल आराम फरमा रहे हैं लेकिन उनके दिमाग में इस साल होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट चल रहे हैं. वह अगस्त में शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) और अक्टूबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने उनके हवाले से एक ट्वीट में यह बात कह गई है.
स्टार स्पोर्ट्स ने 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए एक ट्वीट किया है. इसमें विराट कोहली का एक बयान भी शेयर किया गया है. इसमें विराट के हवाले से कहा गया है, 'मेरा मुख्य लक्ष्य भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना है और इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.'
The 👑 giving us another reason to #BelieveInBlue!
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2022
Get your game face on & cheer for @imVkohli & #TeamIndia in their quest to win the #AsiaCup 2022 🏆!
Starts Aug 27 | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/Ie3119rKyw
विराट कोहली को फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है. इससे ठीक पहले वह इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहे हैं. इंग्लैंड में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में विराट पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह इन तीनों फॉर्मेट में एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे.
वैसे, विराट लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. साल 2020 से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. उन्हें शतक जड़े भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में शतक जड़ा था. इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 पारियां खेल चुके हैं लेकिन शतक नहीं जड़ पाए हैं.
यह भी पढ़ें..
Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)