Virat Kohli ने Test Captaincy छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, MS Dhoni का इस बात के लिए दिया उदाहरण
Virat Kohli Team India: विराट कोहली ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने के बाद खुलकर इस बात की. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया.
![Virat Kohli ने Test Captaincy छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, MS Dhoni का इस बात के लिए दिया उदाहरण virat kohli says on test captaincy no need to be captain to be a leader ms dhoni Virat Kohli ने Test Captaincy छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, MS Dhoni का इस बात के लिए दिया उदाहरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/c715dfdcf8984cca9a66ec1f3134e0db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli says on test captaincy and MS Dhoni: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. उनके इस फैसले ने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस को भी हैरान कर दिया. कोहली के इस फैसले के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन हाल ही में कोहली ने कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना भी लीडरशिप का एक हिस्सा है और लीडर बनने के लिए कप्तान बने रहना जरूरी नहीं होता है. कोहली ने इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया.
पीटीआई के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''हर चीज का एक टाइम पीरियड होता है. आपको स्पष्ट रूप से इसके बारे में पता होना चाहिए. लोग कह सकते हैं कि 'इस आदमी ने क्या किया है' लेकिन आप जानते हैं कि जब आप आगे बढ़ने और अधिक हासिल करने के बारे में सोचते हैं, तो आपको लगता है कि आपने अपना काम किया है.''
कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ''जब धोनी टीम में थे तो ऐसा नहीं था कि वे लीडर नहीं थे. वे ऐसे व्यक्ति से जिनसे हमेशा इनपुट की जरूरत पड़ती थी.''
दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली ने आगे कहा, ''आगे बढ़ना भी लीडरशिप का हिस्सा होता है. अब मैं बतौर बैट्समैन टीम में ज्यादा योगदान दे सकता हूं और जीत में भूमिका निभा सकता हूं. जब मैं खिलाड़ी था तब भी मैं हमेशा एक कप्तान की तरह सोचता था. मैं टीम को जीत हमेशा दिलाना चाहता हूं.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)